Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नमाजियों पर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, भारी पुलिस बल तैनात

Mosque

The miscreants attacked the worshipers in the mosque

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद (Mosque) में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने रमजान के दौरान मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान मस्जिद में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने 18 नामजद समेत 19 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला सोनीपत के सांदल कलां गांव का है। यहां मुस्लिम समुदाय ने गांव में नमाज अदा करने के लिए छोटी मस्जिद बनाई गई है। आरोप है कि यहां 15 से 20 हथियारबंद हमलावरों ने देर रात नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर हमला कर दिया। हमला करने वाले युवक गांव के ही बताए जा रहे हैं। अभी हमले की वजह सामने नहीं आई है।

आरोप है कि हमला करने वाले युवकों ने मस्जिद (Mosque) में तोड़फोड़ भी की। हमला करने वाले कुछ युवकों की तस्वीरें भी सामने आई है। इसमें युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर गांव की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घायलों को सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।  उधर, इस वारदात के बाद सांदल कलां में तनाव का माहौल है। ऐसे में गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।

कोरोना की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 12 मौत, 5 हजार से अधिक नए मरीज

सांदल कलां मस्जिद में इमाम मोहम्मद कौशर ने बताया कि हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ। रमजान चल रहा है। ऐसे में हम लोग नमाज अदा कर रहे थे। तभी गांव के युवक घुस आए और उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान उन्होंने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Exit mobile version