Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाइक सवार दंपत्ति से बदमाशों ने की मारपीट, नकदी व जेवर लूटकर हुए फरार

A family troubled by land dispute attempted suicide

A family troubled by land dispute attempted suicide

फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक सवार दम्पति को मारपीट कर नकदी व जेवर लूट लिए। गम्भीर घायल पति को सामुदायक स्वास्थ्य केंद कायमगंज में भर्ती कराया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव मनिकपुरा निवासी करन पुत्र रामसिंह एवं उसकी पत्नी चांदनी को घायल अवस्था में कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चांदनी ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक से इसी थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर जा रही थी। जैसे ही वह गांव ढिबियापुर के पास नहर खारजा नाला बाले पुल के पास पहुंची, वैसे ही घात लगाए बैठे कस्बा कम्पिल के छत्रपाल तथा शहंशाह ने लाठी मार कर उनकी बाइक गिरा दी। इसके बाद इन दोनों ने मेरे पति को जमकर मारा पीटा। उनके पास से 10 हजार रुपये लूट लिए।

महिला का आरोप है कि इन दोनों लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। उसका कहना है कि इन लुटेरों ने उसकी सोने की चैन भी लूट ली । बताया गया सरेशाम महिला से छेड़छाड़ तथा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उसी समय चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम करने वाले लोग दौड़ कर मौके पर पहुंच गए। जिन्हें आता देखकर दोनों लुटेरे घटनास्थल से फरार हो गए।

घटना की सूचना थाना पुलिस को देकर करन व उसकी पत्नी को थाने लाया गया। जहां से दोनों को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए कहा गया। दोनों को लेकर ग्रामीण ही अस्पताल आए। उनके यहां भर्ती होने के बाद कुछ पुलिसकर्मी कायमगंज अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने महिला से घटित घटना के सम्बंध में जानकारी की। सरेशाम घटी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी दौड़ गई।

क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की छान बीन की जा रही है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version