फ़तेहपुर। जिले में शनिवार को बीती रात में बदमाशों ने एक घर में धावा बोल कर दंपति समेत किराएदार को धारदार हथियारों से घायल कर किया। घर में रखे नगदी सहित लाखों के आभूषण (Robbery) सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देख तीनों को कानपुर रेफर कर दिया।
सदर कोतवाली के खंभापुर निवासी दिनेश सैनी के घर बदमाशों ने बीती रात जमकर लूटपाट (Robbery) करते हुए लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। घर से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस से घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। घर में बिखरा हुआ सामान और जगह-जगह पड़ा खून देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर बदमाशों ने परिवार के ऊपर किस तरह का कहर बरपाया है, घर में 12वीं में पढ़ने वाला एक छात्र भी किराए का कमरा लेकर रहता था। बदमाशों ने उसको तक नहीं छोड़ा है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि देर रात बदमाश घर में घुसकर मारपीट करने के बाद घर से नगदी सहित लाखों रुपये का सामान उठ ले गए हैं। घटना की जांच के लिए एसओजी सहित पुलिस फोर्स को खुलासे के लिए लगा दिया गया है। किरायेदार जो कि पढ़ने वाला छात्र है,के साथ मारपीट कर बदमाश घर में घुसे जहां मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ सो रहा था। उन दोनों के साथ मारपीट कर घायल करने के बाद उसकी बेटी को डरा धमका कर लॉकर की चाभी लेकर सामान उठा ले गए । मौके पर फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।