Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुल्हन के जेवर छीन कर फरार हुए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

snatching

snatching

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की दोपहर बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े दुल्हन के जेवर छीन कर फरार हो गए। वारदात के समय दुल्हन बाइक से अपने देवर के साथ ससुराल जा रही थी। आरोप है, अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक रोकी और जेवर उतरवा कर अपने साथ ले गए। शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक सद्दी गांव की रहने वाली पांच दिन की विवाहिता सुशीला देवी पत्नी विजमल पटेल निवासी गरई थाना सैनी अपने ससुराल देवर अंकित पटेल के साथ जा रही थी। बाइक सवार देवर अंकित पटेल और भाभी सुशीला सायरा मीठेपुर गांव के बाहर बाबू सिंह डिग्री कालेज के समीप पहुंचे।

पीछे से आये अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटा जेवर उतारने को कहा। डर के मारे सुशीला ने अपने सोने की अंगूठी, करधन, कान के झुमके, जंजीर आदि उतार बदमाशों को सौंप दिए। जेवर लेकर बदमाश मौके से धमकी देते फरार हो गए। फोन से पीड़ित अंकित ने घरवालों व पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

प्रभारी इन्स्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया, घटना के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई है। बदमाशों का हुलिया पीड़ित से तस्दीक कराया जा रहा है। थाना क्षेत्र की सीमाओं पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। जल्द की बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version