संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक गल्ला व्यापारी से दो लाख 85 हजार रूपये लूट (Loot) लिये।
पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि तितौवा मुहल्ले के रहने वाले गल्ला व्यापारी विनोद जायसवाल इंडियन बैंक से 02 लाख 85 हजार रूपए निकाल कर अपने आवास पर जा रहे थे।
जैसे ही मुहल्ले में स्थित समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पांडेय के घर के पास पहुंचे कि बाइक सवार अज्ञात बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर सपा नेता जयराम पांडेय भी पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
एसपी ने बताया कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिया है। सीओ सदर अंशुमान मिश्र ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।