Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अधिवक्ता के घर बदमाशों ने की लाखों की लूट

steal

Steal

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को सरेशाम लुटेरों ने अधिवक्ता के घर लूटपाट की। घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ सहित थाना पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गए हैं।

शातिर लुटेरे सरेशाम अधिवक्ता मंजेश कटियार के घर से लाखों की नकदी व सोने की चेन लूट ले गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ब्लॉक बढ़पुर कार्यालय के सामने रहने वाले मंजेश कटियार एडवोकेट तहसील सदर में प्रैक्टिस करते हैं। वह आजतहसील चले गए। उनकी पत्नी लोहिया अस्पताल में ड्यूटी पर चली गई। घर पर ग्राम मसेनी निवासी युवक धनराज मौजूद था।

तीन लुटेरे पीछे की ओर से घर में घुस गए। लुटेरों ने धनराज से लाकर की चाबी मांगी। चाबी न मिलने पर लुटेरों ने धनराज के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके हाथ बांध दिए और उसे कमरे में बंद कर दिया। प्रयास करने पर लुटेरों को एक लॉकर की चाबी मिल गई। लुटेरे लाॅकर से एक लाख से अधिक की नकदी व सोने की चैन ले गए। लुटेरों को दूसरे लाकर की चाबी नहीं मिली।

सूचना मिलते ही मंजेश कटियार घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सीओ सिटी कोतवाली प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। धनराज ने पुलिस को बताया कि तीनों लुटेरे को कपड़े से ढके थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version