हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में लाखों की लूट की एक वारदात से सनसनी फैल गई। थाना क्षेत्र के रूपापुर-पाली मार्ग पर रहतौरा गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और सर्राफा व्यापारी से तमंचे की नोक पर जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों की और व्यापारी से छीना झपटी भी हुई।
बता दें कि, पाली नगर के मोहल्ला बाजार निवासी अमरनाथ रस्तोगी पुत्र भोलानाथ रस्तोगी की रूपापुर चौराहे पर सर्राफा की दुकान है। सोमवार की शाम को अमरनाथ बाइक से अमरनाथ बाइक से घर आ रहे थे। दूसरी बाइक पर नौकर के साथ पिता भोलानाथ थे।
अमरनाथ जैसे ही पाली मार्ग पर रहतौरा के पास अनुज मिश्रा के फार्म हाउस के पास पहुंचा। पीछे से एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अमरनाथ गिर पड़ा। कार से उतरकर हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अमरनाथ रस्तोगी के पास मौजूद जेवरातों से भरा झोला छीन लिया।
पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने पाली थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बेनी माधव त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक करीब 05 से 06 लाख तक के जेबर बैग में मौजूद थे। थानाध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बारे में जांच की जा रही है।