गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम पार्क में शनि चौक पर मंगलवार को सरेराह बाइक सवार दो बदमाश एक व्यापारी की पत्नी से तीन लाख रुपये से भरा बैग लूटकर (Loot) फरार हो गये। बैग में दो चेक और मोबाइल भी रखे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
व्यापारी ललित मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ एम फ़ॉर यू के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर मंगलवार को स्कूटी से घर लौट रहे थे। दम्पति ने पैसे स्कूटी की डिग्गी में एक बैग में रखे थे।
घर के नजदीक पहुंचने पर व्यापारी ने स्कूटी की डिग्गी में पैसों से भरा थैला निकालकर जैसे ही अपनी पत्नी को दिया उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश मौके पर आएं और व्यापारी की पत्नी से बैग लूट कर फरार हो गये।
ललित मल्होत्रा ने बताया कि बैग में तीन लाख नगद, दो चेक और एक मोबाइल फोन था। व्यापारी शोर मचाता हुआ रह गया। पीड़ित व्यापारी ने वारदात की शिकायत साहिबाबाद पुलिस से की है।
थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।