Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुरूजी से बाइक और मोबाइल छीन कर भागे बदमाश

Stole

Stole

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के तियरा गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने अपाचे बाइक सवार गुरूजी से बाइक तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गये।

घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पिपरी थाना क्षेत्र के चन्द्रसेन गांव के रहने वाले कन्हैया लाल सिंह पुत्र स्व.बचई लाल पेशे से सरकारी अध्यापक है। दोपहर वह अपने भाई शुद्दोधन के साथ तियरा गांव के रहते खटांगी गांव जा रहे थे। तियरा गांव के समीप पीछे से आये स्पेलेंडर सवार तीन अज्ञात युवकों ने गुरुजी को पता पूछने के बहाने रोक लिया। पीछे से आये एक युवक ने कन्हैया लाल के कनपटी पर तमंचा सटाकर मोबाइल फोन छीन लिया और बाइक से उतरने का इशारा किया। बाइक से उतरते ही बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बदमाशों को पहचान नहीं सका, क्योंकि उन्होंने मुंह में मास्क लगा रखा था। तमंचा देखते ही उनके हाथ-पांव फूल गए थे। एक पल लगा कि बदमाश उन्हें मार ही डालेंगे।

इंस्पेक्टर पिपरी राधेश्याम ने बताया, घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। प्रकरण की जांच की जा रही है। वारदात के तुरंत बाद नाकेबंदी की गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। जल्द ही सुरग के जरिये बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Exit mobile version