Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बदमाशो ने एटीएम कार्ड लूटा, एक को ग्रामीणो ने दबोचा

arrested

arrested

रायबरेली। लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर स्थिति एसबीआईबैंक के एटीएम स्थल से एक युवक से फर्चूनर कार सवार बदमाशो ने एटीएम कार्ड लूटकर जैसे ही पेट्रोल पंप पहुंचे जहां पर 51 हजार रूपए निकलवाने के जैसे ही फिराक मे थे कि जानकारी होने पर फर्चूनर कार सवार चार बदमाशो मे एक को मौके से दौड़कर पेट्रोल कर्मचारी व ग्रामीणो ने दबोच लिया जबकि मौका पाकर तीन बदमाश फर्चूनरकार से रायबरेली की ओर फरार हो गए है।

बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत बाबूगंज कस्बा है ये कस्बा मे लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर ही एसबीआईबैंक का एटीएम बना हुआ है।जहां पर एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक के मुताबिक पीड़ित निखिल नाम युवक अपने मामा जमुना शुक्ला उर्फ डब्लू निवासी जगदीशपुर मजरे मिर्जापुरऐहारी पैसा बैंक से निकाल रहा था।

उसी दौरान गुरूवार को तकरीबन 10ः45बजे फर्चूनर कार सवार चार बदमाशो के द्वारा युवक से एटीएम छीनकर बाबूगंज स्थिति पेट्रोल पंप गए जहां पर एटीएम कार्ड मे पैसा मंगवाने की बात कहते हुए पेट्रोल पंप के कैशियर राम सिह से एटीएम चेक करके पेट्रोल डालने व कुछ पैसा निकालकर जरूरी होने की बात कहकर देने को कहा जिसमे 51 हजार रूपए निकालने के फिराक मे थे कि पेट्रोल पंप का बैंक गया एक अन्य कर्मचारी बैंक की वारदात को बताया जिसमे फर्चूनर सवार लोगो पर संदिग्ध जारी होने पर पुलिस को सूचना दिया जिसमे सभी भागने लगे जिस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीणो की मदद से एक बदमाश को दबोच लिया गया।

जबकि तीन अन्य बदमाश फर्चूनर सवार होकर रायबरेली की ओर फरार हो गए।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश व पीड़ित को लेकर फर्चूनर सवार बदमाशो को पकड़ने के लिए कई थानो मे वारलेस के माध्यम से सूचना दिया लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई पकड़ा नही गया था।

जबकि पुलिस बैंक व पेट्रोल पंप पर लगे शीशी कैमरा के वीडियो निकलवाकर फरार बदमाशो की शिनाख्त करने की प्रयास करने मे जुट गई है।उधर सीओ ने बताया कि संदिग्ध हिरासत मे है जो कई पता बता रहा है जिसको लेकर उसके वास्तविक पता जिला प्रतापगढ़ के होने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर वहां की पुलिस से शिनाख्त करवाया जा रहा है जिसके बाद ही हम कुछ बता पाऊंगा।

Exit mobile version