मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गुरुवार को बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी से 03 लाख 20 हजार रुपये लूट लिये। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
जागृति विहार निवासी व्यापारी राकेश अग्रवाल का मंगल पांडे नगर में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई की दुकान है। गुरुवार को दुकान पर व्यापारी का बेटा रूपेश मौजूद था। बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और रूपेश पर फायर कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 03 लाख 20 हजार रुपए लूट लिये और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। रूपेश ने पुलिस और अपने पिता को घटना की सूचना दी। इंस्पेक्टर संत शरण सिंह और स्वाट टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की तो पता चला कि 03 बदमाश मोटरसाइकिल पर भागते दिखाई दिए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।