Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बदमाशों ने घुसकर दुकान मालिक को मारी गोली

Shot

Shot

गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी की दुकान के मालिक को बड़ामाशों ने गोली (Shot) मार कर घायल कर दिया है। बदमाशो ने दुकान में घुसकर उसके मुंह में असलहा सटाकर गोली मारी। सूचना पर एडीजी, एसएसपी सहित आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। बदमाशों ने दुकान मालिक के जबड़े में सटाकर गोली मारी है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा है।

गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना शाम लगभग 05:15 बजे की है। एक बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान में घुसकर दुकान मालिक राजेश गुप्ता को गोली मारकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक राजेश गुप्ता की गुलरिया थाना क्षेत्र के चंबल घाटी चौराहे पर एक ज्वेलरी की दुकान है। शाम 05:15 बजे के असापास दो अज्ञात दुकान आये और उनकी दुकान में घुस गये। देखते ही देखते बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके जबडे में लगी। इसके बाद वे फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई हैं।

Exit mobile version