आगरा। साकेत कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के एटीएम का कैश लूटने की कोशिश में बदमाशों ने तोड़-फोड़ की है। लेकिन कैश लूटने में बदमाश विफल रहे।
गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
आगरा के शाहगंज थाना अंतर्गत साकेत कॉलोनी में बदमाशों द्वारा एटीएम को तोड़ कैश लूटने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एटीएम को तोड़ दिया लेकिन कैश निकालने में सफल नहीं हो पाए। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की और वहां उपस्थित सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के माध्यम से बदमाश की तलाश करना शुरू कर दिया है।