Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाइनेंस कंपनी में लूट की नियति से घूसे बदमाश दबोचे गए

arrested

arrested

भदोही पुलिस ने औराई थाने के कस्बा महाराजगंज स्थित एक फाइनेंस कंपनी में लूट की बड़ी वारदात को बचा लिया। गुरुवार को हथियारबंद लुटेरे शाखा कर्मियों को बंधक बना घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

उसी दौरान पुलिस तत्परता दिखाते हुए कंपनी की घेराबंदी कर दो लुटेरों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजगंज स्थित भारत फाइनेंसियल कंपनी खुली है। यह जरूरतमंद लोगों को ऋण देती है। गुरुवार दोपहर हथियारबंद लुटेरे फाइनेंस कंपनी में घुसकर प्रबंधक राजकुमार और कैशियर मनोज कुमार निवासी बरैनी बसकापूरा, थाना कछवा, जनपद मिर्जापुर को बंधक बना लिया।

प्रबंधक से 40 हजार रुपये लूटकर अपने कब्जे में ले लिए तथा कैश लाॅकर का ताला तोड़कर और पैसे लूटने का प्रयास कर रहे थे।

स्थानीय लोगों की तरफ से औराई पुलिस को त्वरित सूचना दी गईं। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक औराई द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी कर बैंक के अंदर से बंधकों को छुड़ा हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ 40 हजार रुपये बरामद भी किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर जन सहयोग की सराहना की है।

Exit mobile version