नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक बिना किसी अवकाश के चलेगा। लोकसभा सचिवालय के अनुसार सदन की कार्यवाही पहले दिन 14 सितंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। अगले दिन 15 सितंबर से एक अक्टूबर तक कार्यवाही अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी।
लद्दाख में चीनी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत तैनात करेगा पिनाक मिसाइल
सचिवालय के अनुसार 17वीं लोकसभा के इस चौथे सत्र में रविवार एवं शनिवार को कोई अवकाश नहीं होगा। इसके साथ ही प्रश्नकाल एवं गैर सरकारी सदस्यों का कामकाज भी इस बार नहीं होगा। लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों को यह भी सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें समन पोर्टल के माध्यम से जारी किये गये हैं।