सितंबर माह की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन होता है. सितंबर का महीना आध्यात्मिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं.
हिंदू पंचांग के मुताबिक सितंबर 2021 में भाद्रपद माह में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख व्रत और त्योहार जैसे अजा एकादशी, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, विश्वकर्मा पूजा पड़ेंगे. सितंबर माह में पितृ पक्ष की शुरुआत भी हो जाएगी.
आइए जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा. हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है.
इस माह के व्रत-त्योहार
03 सितंबर (शुक्रवार)- अजा एकादशी
04 सितंबर (शनिवार)- शनि प्रदोष व्रत
05 सितंबर (रविवार)- मासिक शिवरात्रि
06 सितंबर (सोमवार)- कुशोत्पाटिनी अमावस्या
07 सितंबर (मंगलवार)- भाद्रपद अमावस्या
09 सितंबर (गुरुवार)- हरतालिका तीज, वाराह जयंती
10 सितंबर (शुक्रवार)- गणेश चतुर्थी
11 सितंबर (शनिवार)- ऋषि पंचमी (गुरु पंचमी)
13 सितंबर (सोमवार)- ललिता सप्तमी, दुर्गा अष्टमी
14 सितंबर (मंगलवार)- गौरी विसर्जन
17 सितंबर (शुक्रवार)- परिवर्तनी एकादशी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, रामदेव जयंती
18 सितंबर (शनिवार)- शनि प्रदोष व्रत
19 सितंबर (रविवार)- अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन)
20 सितंबर (सोमवार)- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
21 सितंबर (मंगलवार)- पितृपक्ष आरंभ
24 सितंबर (शुक्रवार)- गणेश संकष्टी चतुर्थी, भरणी श्राद्ध
29 सितंबर (बुधवार)- जिवित्पुत्रिका व्रत, अष्टमी श्राद्ध
30 सितंबर (गुरुवार)- मातृ नवमी श्राद्ध