Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जितना कड़वा होता है खाने में उससे कही ज्यादा असरदार होता है स्वास्थ्य के लिए, जानिए क्या

The more bitter it is in eating, the more effective it is for health, know what

The more bitter it is in eating, the more effective it is for health, know what

वैसे तो आज कल के युवाओं को करेला पसंद नहीं है लेकिन आज हम आप को बता रहें है कि करेला जितना ही कड़वा लगता है, उससे कही अधिक ये फायदेमंद भी होता है। आप को जान कर हैरानी होगी कि  करेले की सब्जी या जूस ही नहीं, बल्कि उसके बीज, करेले की पत्तियां और जड़े भी हेल्थ के लिए रामबाण हैं। आइए जानते हैं कैसे करते हैं फायदा और कैसे करें इनका इस्तेमाल…

बता दे कि अगर आपके या आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो 2-3 ग्राम करेले के बीज लें और उन्हें पीस कर उनका सेवन करें। इससे पेट के कीड़े खत्म होने लगते हैं. लेकिन अगर बीज न मिले तो करेले के पत्ते का 10-12 मिलीग्राम जूस पीने से भी फायदा हो सकता है।

जुकाम या कफ से ऐसे बचेंअगर आपको जुकाम की दिक्कत हो रही है या कफ परेशान कर रहा है तो 5 ग्राम करेले की जड़ को पीस लें और इसमें शहर मिला कर खाएं। शहद की जगह तुलसी के पत्तों के रस का भी सेवन किया जा सकता है।

कोरोना ने ली एक और कलाकार की जान, भोजपुरी स्टार श्याम देहाती का हुआ निधन

अगर आपके गले में सूजन आ रही है तो इसे दूर करने के लिए सूखे करेले को पीस लें। इसके बाद इसे सिरके में मिलाएं और हल्का गर्म कर लें। इस लेप को गले पर लगाने से सूजन में आराम मिलेगा। अगर कभी आप ज्यादा चिल्ला दिए हैं या किसी और कारण से आपका गला बैठ गया है तो 5 ग्राम करेले की जड़ को पीस लें। इसके बाद शहद या तुलसी का रस मिलाकर इसका सेवन करें।

‘आशिकी’ फिल्म में अपनी आवाज़ देने वाले संगीतकार हुए कोरोना संक्रमित

आपको जानकार हैरानी होगी कि पीरियड्स में भी करेला फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए 10-15 करेले के पत्ते का रस निकाल लें और काली मिर्च के दाने पीसकर मिला लें। साथ ही, आधा चम्मच पीपल का चूर्ण और एक ग्राम सोंठ मिलाकर पीने से आपको दर्द में आराम मिलेगा और भी फायदे होंगे।

अगर आपको या किसी अपने को वायरल फीवर है तो करेले के जूस के सेवन से आराम मिल सकता है। बस इसमें जीरे का चूर्ण मिला लें। अगर आपको दाद परेशान कर रहा है तो करेले के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसे दाद वाली जगह पर लगाने से फायदा होता है।

Disclaimer

 यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version