Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां ने अपने बेटे के पैरों में लोहे की जंजीर डालकर लगाया ताला, उसके बाद….

Iron chain put on son's foot

Iron chain put on son's foot

फिरोजाबाद में एक मां ने अपने 12 साल के बच्चे को दादा-दादी के पास जाने से रोकने के लिए उसके पैर में जंजीर डालकर ताला लगा दिया। मामला शिकोहाबाद कस्बे के गंगानगर मोहल्ले का है। मां ने बच्चे के पैर में लोहे की जंजीर डालकर उसमें ताला लगाकर घर के बाहर चली गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे के पैर से जंजीर खुलवाई।

बच्चे ने की बताया कि मां अक्सर ऐसा करती है ताकि वह अपने दादा-दादी के पास न जा सके। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ जब महिला दोपहर में घर से बाहर जा रही थी तो उसे डर था कि बच्चा अपने दादा के पास न चला जाए तो उसने अपने बच्चे के पैर में जंजीर डालकर उसमें ताला लगा दिया।

यह बात थोड़ी दूर पर अलग मोहल्ले में रह रहे दादा और दादी को पता लग गई। इसके बाद बच्चे के दादा रफीकुद्दीन और दादी कमरजहां तुरंत ही शिकोहाबाद थाने में पहुंचे और बच्चे को आजाद कराया। दादा ने बताया कि उसके बेटे की चार माह पूर्व ही मौत हुई है, रुपयों के लेन-देन में विवाद है, जिस कारण बहु बच्चों को दादा-दादी से मिलने नहीं देती।

‘पाक’ की ‘नापाक’ साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने गिराया ड्रोन, 5 किलो IED बरामद

रफीकुद्दीन ने बताया कि उनके बेटे की मौत के बाद बहू अपने बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई, बाद में फिर वह गंगानगर मोहल्ले में ही रहने लगी, बच्चों का हम लोगों से काफी लगाव था लेकिन बहू को यह मंजूर नहीं कि नाती अपने दादा से मिले, इसलिए बहू अपने बच्चे के पैर में जंजीर डालकर ताला लगा जाती थी।

जब यह मामला पुलिस में पहुंचा तो महिला रोती हुई थाने आई और सभी से माफी मांगी। बाद में महिला ने सास ससुर से भी माफी मांगी। शिकोहाबाद थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि माफीनामा के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और सभी सकुशल अपने घर चले गए हैं।

Exit mobile version