बिहार के पूर्णिया में आज सुबह भीषण हादसा होते-होते बचा। सदर थाना के खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर एक बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस धू धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लोगों की मानें तो समीर बस मुजफ्फरपुर से पूर्णिया आ रही थी।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बस किशनगंज से पूर्णिया आ रही थी। दमकल विभाग के कर्मी दयानंद मंडल ने बताया कि खुश्की बाग रेलवे के ओवर ब्रिज पर अचानक शॉर्ट सर्किट से बस में भीषण आग लग गई।
तालिबान को बाइडेन की चेतावनी, कहा- अमेरिकी सैनिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं
आग लने के कारण बस धू-धू कर जलने लगी। हालांकि इस बीच सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। बस के ड्राइवर और खलासी भी बस से निकल कर भाग गए। किसी भी यात्री के साथ कोई हादसा नहीं हुआ, वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, कुछ देर बात सफलता मिल गई।
रेलवे ओवरब्रिज पर आग लगने के कारण काफी देर तक आवागमन ठप हो गया।
दमकल कर्मी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। सभी यात्री ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं। हालांकि सब लोग यहां से जा चुके हैं। सुबह करीब 6:30 बजे बस में आग लगी थी। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया।