Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, मची अफरा-तफरी

नोएडा में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी

नोएडा में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-11 में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई है। शुक्रवार शाम हुए इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक 4 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

शुक्रवार शाम को हुए इस हादसे से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हादसा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 में हुआ है। मौके पर पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस बल के साथ नोएडा डीएसपी और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने एनडीआरएफ की टीम भी भेजी है।

इससे पहले भी नोएडा में कई निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर चुकी है। लगभग एक साल पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पांच पुरुष, तीन महिला और एक बच्ची शामिल थे।

Exit mobile version