Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता दिलीप मिश्रा का बहुमंजिला मकान जमींदोज, PDA से नक्शा पास नहीं था

Multi-storeyed house of SP leader Dilip Mishra

Multi-storeyed house of SP leader Dilip Mishra

शहर में सोमवार को सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा का एक और मकान जमींदोज कर दिया गया। यह मकान सरस्वती हाइटेक सिटी के सामने स्थित है। 350 वर्ग गज में बने तीन मंजिला मकान बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया था।

मकान की कीमत करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए आंकी गई। दिलीप मिश्रा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर 12 जुलाई 2010 को हुए रिमोट बम हमले का आरोपी है। इस दौरान नवनीत मिश्रा नाम के शख्स ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध किया। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी ली गई तो पिस्टल बरामद हुई। आरोपी दिलीप मिश्र का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

कानपुर में भीषण हादसा, कुली बाजार में इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी शत शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के सरस्वती हाइटेक सिटी के सामने स्थित दिलीप मिश्रा का 3 मंजिला मकान बना नक्शा पास किए बनाया गया है। इसके निचले हिस्से को कमर्शियल के तौर पर और ऊपर के दो हिस्सों को आवासीय के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था।

नक्शा न पास होने की वजह से ही इस मकान का ध्वस्तीकरण कराया गया है। इससे पहले दिलीप मिश्रा के औद्योगिक क्षेत्र के यूनाइटेड कॉलेज के सामने मिजार्पुर राजमार्ग पर करीब 10 करोड़ का 3 मंजिला मकान ढऊअ ने ध्वस्त कराया था। दिलीप मिश्रा की 12 संपत्तियों को शासन की तरफ से जब्त किया गया है।

हाथरस केस: चारों आरोपियों को पॉलीग्राफ व ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए गांधीनगर लाया गया

यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत लाइन कला गांव निवासी दिलीप मिश्रा समाजवादी पार्टी नेता है। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले, रंगदारी समेत 46 आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है।

वर्तमान में वह फतेहगढ़ जेल में बंद है। दिलीप के बेटे शुभम का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। बीते मई माह में उसके बेटे के डिग्री कॉलेज में सुल्तानपुर के शार्प शूटर नीरज सिंह उर्फ अखंड प्रताप सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। उस दौरान उसका बेटा शुभम मिश्रा भी गिरफ्तार हुआ था। दिलीप मिश्रा को 2 दिन बाद पुलिस ने अप्रैल के डीपीएस स्कूल के समीप से दबोचा था।

Exit mobile version