Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाई को बचाने पहुंची किशोरी की निर्मम हत्या

Murder

Murder

देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। भाई को बचाने पहुंची किशोरी बहन की सब्बल से प्रहार कर हत्या (Murder)  कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भटनी थाना क्षेत्र स्थित कुरमौटा गांव का रहने वाला शैलेश साहनी गुरुवार की देर रात को केरल से अपने गांव आया था। उसका पड़ोसी राजू सिंह के परिवार से उसका पुराना विवाद चल रहा था। परिवार की माने तो शुक्रवार को नदी किनारे शौच करने जा रहे शैलेश को राजू और उसके पिता ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

मारपीट की जानकारी मिलते ही बीच बचाव करने गई पहुंची शैलेश की बहन अलका (17) के सिर पर सब्बल से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी विनय कुमार, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए सब्बल को बरामद कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीओ ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी। हत्या (Murder)  में शामिल आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। गांव में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version