बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव में फाइनेंसर की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। पैसे के लेनदेन को लेकर फाइनेंसर की हत्या की गई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने रविवार को खेकड़ा कोतवाली में प्रेस वार्ता में बताया कि 14 अप्रैल को खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल गांव में रिहान उर्फ टोनी की शाम के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक ब्याज पर पैसे देने का काम करता था और मोटा ब्याज लेता था। ब्याज के लेनदेन को लेकर ही रिहान की हत्या की गई।
महिलाओं को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस ने मुबारिकपुर गांव की पुलिया के पास से आरोपित शोएब और साजिद ंनिवासी रटौल को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि रिहान से उन्होंने एक लाख रुपए ब्याज पर लिया था। जिस पर वह 25 फीसदी की दर से ब्याज मांग रहा था।
पैसा लेट हो जाने पर रिहान ने उनके घर आकर गालीगलौच की। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और 14 अप्रैल की शाम को रटौल पीर के पास रिहान की गोली मारकर हत्या कर दी।