Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘आशिकी’ फिल्म में अपनी आवाज़ देने वाले संगीतकार हुए कोरोना संक्रमित

The musician who gave her voice in Aashiqui 'film became corona infected

The musician who gave her voice in Aashiqui 'film became corona infected

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण जोड़ी फेम श्रवण राठौड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरें हैं कि श्रवण राठौड़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एस.एल. रहेजा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बता दे उनकी हालत बहुत गंभीर है। उनकी हालत कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां होने के चलते भी है।

लखनऊ समेत पांच जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का दिया आदेश

अस्पताल में डॉक्टरों का कहना है कि भर्ती कराने के बाद से उनकी हालत में गिरावट तो नहीं आई है, लेकिन उनकी हालत इस वक्त चिंताजनक है।

कोरोना ने ली एक और कलाकार की जान, भोजपुरी स्टार श्याम देहाती का हुआ निधन

बता दे वे आशिकी से हुए हिट 1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के संगीत का दबदबा था।  नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे। फिल्म आशिकी में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद लोकप्रिय हुईं। हालांकि गुलशन कुमार की हत्या में नाम आने के बाद नदीम और श्रवण की जोड़ी टूट गई। नदीम साल 2000 से निर्वासन में रहे रहे हैं।बता दें, नदीम-श्रवण की जोड़ी ने ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘सड़क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘साथी’, ‘दीवाना’, ‘फूल और कांटे’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जान तेरे नाम’ ‘रंग’, ‘राजा’, ‘धड़कन’, ‘परदेस’, ‘दिलवाले’, ‘राज’ जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई।

Exit mobile version