Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लागू हो गया वक्फ का नया कानून, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill

केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन कानून (Waqf Amendment Act) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र ने बताया है कि नया वक्फ कानून आज यानी बुधवार से लागू होगा। वक्फ संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Murmu) ने शनिवार को इसे मंजूरी दे दी थी।

नये वक्फ कानून (Waqf Amendment Act) के खिलाफ जहां देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अलग-अलग याचिकाओं के साथ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

केंद्र सरकार के अनुसार यह कानून मुस्लिम विरोधी नहीं और इसका उद्देश्य पक्षपात, वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकना है। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल(Waqf Amendment Act) के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। वहीं, राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े थे।

सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ अभी तक कुल 15 याचिकाएं दायर की जा चुकी है। वहीं केंद्र सरकार ने एकतरफा आदेश की आशंका से बचने के लिए कैविएट दाखिल किया।

मणिपुर, पश्चिम बंगाल, पटना सहित देश के कई राज्यों में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।

Exit mobile version