Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98.84 लाख हुई, 94 लाख के करीब मरीज रोगमुक्त

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 94 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा सक्रिय मामले निरंतर कम हो रहे हैं और इनकी दर 3.57 फीसदी रह गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,071 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.84 लाख हो गये। इस दौरान 30,695 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 93.88 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामले 3960 कम होकर 3.52 लाख रह गये हैं तथा 336 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,355 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 5258 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 589 कम हुए । राज्य में सक्रिय मामले 59,588 और मृतकों की संख्या बढ़कर 2623 हो गयी है, वहीं अभी तक 6.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

विश्वभर में कोरोना से 7.22 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित, 16.12 लाख कालकवलित

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सर्वाधिक 564 बढ़कर 75,202 हो गए हैं। इस दौरान 70 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,209 हो गया है। वहीं अभी तक 17.57 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 588 कम होकर 16,785 रह गयी। इस दौरान 33 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,014 हो गयी है। दिल्ली में 5.80 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 885 घटकर 17,428 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,944 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.72 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले कम होकर 4966 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7057 लोगों की मौत हुई है और 8.63 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 362 घटकर 19,729 रह गये हैं तथा इस महामारी से 8072 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.37 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज : राहुल

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,115 रह गयी है तथा अभी तक 11,895 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.76 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले बढ़कर 2881 हो गये हैं और 1807 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.19 लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7380 रह गए हैं और 1496 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.69 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 461 घटकर 22,573 रह गये हैं और 9057 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.90 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 7076 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.48 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5077 लोगों की मौत हो चुकी है।

किसानों से कहें ‘राम-राम’, अपराधियों का होगा ‘राम नाम सत्य’  : योगी

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 12,837 रह गयी है तथा अब तक 2.07 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3404 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 430 बढ़कर 19,070 हो गये हैं और 2.34 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3097 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 13,298 रह गये हैं तथा 4171 लोगों की मौत हुई है और 2.10 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले कम होकर 5375 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1321 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.35 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2717, राजस्थान में 2542, जम्मू-कश्मीर में 1799, उत्तराखंड में 1355, असम में 1002, झारखंड में 999, हिमाचल प्रदेश में 811, गोवा में 706, पुड्डुचेरी में 619, त्रिपुरा में 376, मणिपुर में 322, चंडीगढ़ में 301, मेघालय में 128, लद्दाख में 123, सिक्किम में 118, नागालैंड में 68, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version