Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 82 पहुंची

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन Corona's new strains in India

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन

नई दिल्‍ली। वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है। कोरोना वायरस से दुनिया उभर भी नहीं पाई थी कि कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आ गया। नए स्‍ट्रेन से संक्रमित होने वालों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 82 लोग कोरना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हो चुके हैं। देश में वैक्‍सीन को लेकर भी तेजी से काम हो रहा है और संभावना है कि अगले सप्‍ताह से लोगों को इसके डोज मिलने शुरू हो जाएंगे।

भूकंप झटकों से हिली बागेश्वर की धरती, रिक्टर पर तीव्रता 3.3 रही

पिछले 24 घंटों में देश में 18,139 कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं। 24 घंटों के दौरान 20,539 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 24 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही शुक्रवार तक देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या 1,04,13,417 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख तक पहुंच गया, वहीं अब तक स्‍वस्‍थ हुए लोगों की संख्‍या 1,00,37,398 हो गई है।

Exit mobile version