आगरा। उप्र प्रधानाचार्य-शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) से मुलाकात की। प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि इस मुलाकात में जेडी आरपी शर्मा प्रकरण की किसी अन्य निष्पक्ष एजेंसी से समयबद्ध जांच कराने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया। संयोजक अजय शर्मा ने संघर्ष समिति के सभी सहयोगी घटकों द्वारा एक त्रिदिवसीय पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य मुख्यमंत्री को एक सुनियोजित षड्यंत्र के अंतर्गत जॉइंट डायरेक्टर आरपी शर्मा को विजिलेंस टीम द्वारा फंसाने के विरुद्ध निष्पक्ष न्याय की मांग करना है। किरावली और खेरागढ़ में यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। समस्त शिक्षकगणों ने विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य संपन्न किया।
योगी सरकार सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर को देगी पैसा, बस करना होगा ये काम
प्रांतीय मंत्री डॉ. अनिल वशिष्ठ ने बताया कि मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जेडी आरपी शर्मा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगी और सुनिश्चित करेगी कि मामले की उचित और निष्पक्ष जांच हो।
प्रांतीय मंत्री प्रधानाचार्य परिषद नरेन्द्र लवानियां, जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद डॉ. विशाल आनन्द, जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ प्रवीन शर्मा, जिलामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ विशम्भर दयाल पाराशर, जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ डॉ. अतुल जैन, जितेन्द्र शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा आदि ने मंत्री एके शर्मा को ज्ञापन सौंपा।