फतेहपुर। जिले में मंगलवार को मामूली विवाद (Dispute) में दबंगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला (Beaten) बोल दिया। घटना में वृद्ध की ईलाज के लिए ले जाते मौत (Death) हो गई। वहीं मृतक के तीन पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार करते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस शव पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नारायन पुरवा गांव निवासी छोटेलाल, रामू व श्यामू धान के खेतों की सिंचाई कर रहे थे। पारिवारिक भाई जितेंद्र कही से बोलेरो गाड़ी लेकर आ रहा था। सड़क पर सिंचाई के लिए पड़े प्लास्टिक पाइप पर बोलेरो चढ़ गई और पाइप फट गया। इसी बात को लेकर जितेंद्र से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
विवाद की जानकारी पर जितेंद्र के पिता रामसनेही अपने दो पुत्रों मनोज व वीरेंद्र के साथ मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे। इस बीच खेतों की सिंचाई कर रहे लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हादसे में रामसनेही और उसके तीनों बेटों को गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रामसनेही की हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। घायल रामसनेही की रास्ते में ही सांसें थम गईं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।