कासगंज कस्बा सिढ़पुरा स्थित ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आए वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बैंक प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
थाना क्षेत्र के ग्राम असतपुरा निवासी 60 वर्षीय रामदीन कस्बे में स्थित ग्रामीण बैंक से पैसे निकालने के लिए दोपहर 12 बजे अपने घर से पहुंचा। यहां उसने अचानक लघुशंका की शिकायत हुई।
वह जैसे ही शौचालय की ओर गया तभी गिर कर उसकी मौत हो गई। बैंक प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। जानकारी पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी।