उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल की जेल में कारागार में तैनात तीन साल से पुराने स्टाफ को मुख्तार अंसारी सेल से अलग कर दिया गया है। यही नहीं, उसकी सेल के आसपास भी फटकने से भी मना कर दिया गया है।
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बांदा मंडल कारागार में पहले 21 माह न्यायिक हिरासत में रह चुका है। जेल में रहने के बावजूद उसकी शानोशौकत और जेल स्टाफ की मेहरबानी चर्चा में रही। इसके बाद ही जेल स्टाफ पर कार्रवाई हुई थी।
मुख्तार को रखने के लिए कारागार में जिस सेल का प्रबंध किया गया है, वहां से पुराना स्टाफ हटा दिया गया है। सेल के आसपास पूरा नया स्टाफ लगाया गया जिसकी किसी से पहचान नहीं है। जेल सूत्रों के मुताबिक, पूरे स्टाफ पर खुफिया नजर है। कई के फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं।
जेवर पेट्रोल पंप पर रुका मुख्तार को लेकर आ रहा है पुलिस का काफिला
जेल स्टाॅफ के कौन-कौन सदस्य दिन में कहां-कहां जाते और किस-किस मिलते हैं, खुफिया टीम इसकी जानकारी जुटा रही है। वहीं, मुख्तार की शिफ्टिंग को लेकर आसपास के जिलों से वार्डेन तैनात किए गए हैं। मंगलवार शाम तक कई वार्डेन ड्यूटी ज्वाइन करने मंडल कारागार पहुंचे।