Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जो बंधा एक धागे में वो भाई-बहन का प्यार, इन मैसेज के साथ मनाएं रक्षाबंधन

Raksha bandhan

Raksha Bandhan

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक तरफ जहां बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं तो वहीं दूसरी ओर भाई अपनी बहनों का रक्षा का वचन देते हैं।

राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट विश्वास का प्रतीक है। रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर इन दिन को स्पेशल बना सकते हैं।

1- चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!

Happy Raksha Bandhan 2021

राखी के दिन ऐसे सजाएं पूजा की थाली

2- सबसे अलग हैं भैया मेरा,

सबसे प्यारा है भैया मेरा,

कौन कहता है, खुशियां ही सब होती हैं जहां में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा!

रक्षाबंधन 2021 की शुभकामनाएं

3- रक्षाबंधन का त्योहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

जो बंधा एक धागे में,

वो भाई-बहन का प्यार है!

Happy Raksha Bandhan 2021

474 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा है ये खास संयोग, जानें राखी बांधने का सही तरीका

4- चंदन की डोरी, फूलों का हार,

आया सावन का महीना और राखी का त्योहार,

जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!

5- जन्मों का ये बंधन है,

स्नेह और विश्वास का,

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,

जब बंधता है धागा प्यार का..

Happy Raksha Bandhan 2021

6- ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है

सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना!

Exit mobile version