Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महावीर हॉस्पिटल के संचालक की गोली मारकर हत्या, सामने आई यह वजह

Murder

Murder

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार सुबह दिन निकलते ही महावीर अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 82 वर्ष के यशपाल की हत्या से सनसनी फैल गई।

जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक संपत्ति विवाद के चलते बुजुर्ग अस्पताल मालिक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के मुल्तान नगर की है, जहां महावीर हॉस्पिटल के मालिक यशपाल सिंह अपने धर्म कांटे पर सो रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने धर्म कांटे पर पहुंचकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

जिसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के खुलासे के लिए पुलिस सर्विलेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सबूतों की तलाश कर रही है।

संपत्ति विवाद की बात आ रही सामने

पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रारंभिक प्राथमिक जांच में रंजिश और संपत्ति विवाद के चलते यशपाल सिंह की हत्या की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि यशपाल सिंह के चार बेटे हैं। संपत्ति के बंटवारे को लेकर इन लोगों के बीच तनातनी चल रही थी।

यशपाल सिंह धर्म कांटा और हॉस्पिटल समेत अन्य कई कारोबार से जुड़े थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी है।

हालांकि अभी तक पुलिस को ना तो हत्या की सही वजह पता चल सकी है और ना ही हत्यारों का कोई सुराग लग सका है।

Exit mobile version