संभल। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजू सराय में शुक्रवार की दोपहर निवर्तमान सभासद ने नोटिस लेकर गए सिपाही को पीट दिया। गला दबाने पर सिपाही (Constable) ने शोर मचाया जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। आरोपी से किसी तरह खुद को छुड़ाया और नेता को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आए जहां रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली में तैनात दरोगा सुधीर कुमार ने बताया कि सीओ के निर्देश पर पंजू सराय निवासी नौशाद मेंबर उर्फ निशाद आलम को नोटिस तामील कराने के लिए वह और सिपाही दीपक कुमार गए थे।
किसी लेन-देन के मामले में यह नोटिस दिया जाना था। सिपाही आरोपी के घर पर पहुंचे तो नोटिस को देखकर आरोपी ने सिपाही के साथ गाली गालौज की और बाद में मारपीट करते हुए गला दबा दिया।
हाजरा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 5 की मौत
सिपाही के शोर मचाने पर पहुंचे तो निवर्तमान सभासद सिपाही का गला दबाए हुए मारपीट कर रहा था। किसी तरह सिपाही को आरोपी से छुड़ाया और आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आए जहां सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में शनिवार को पेश किया जाएगा।