कोरोना वायरस को मात देने के लिए भारत तेजी से वैक्सीनेशन की तरफ आगे कदम बढ़ रहा है। इस बीच वैक्सीन की कमी किसी भी तरह से दिखाई नहीं दे रही है।
राज्यों के पास वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक भी मौजूद है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई ताजा जानकारी में बताया गया है कि राज्यों के पास करीब 1.44 करोड़ वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक मौजूद है। इनका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया है।
केंद्र द्वारा दिए गए आंकड़े में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों में इस्तेमाल न होने वाली वैक्सीन की खुराक के बारे में बताया गया है।
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को करें जागरूक : CM योगी
मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को समस्त योजनाओं और समस्त माध्यमों के जरिए वैक्सीन की करीब 38.60 खुराक मुहैया करवाई गई थीं।
वहीं 1125140 वैक्सीन की खुराक फिलहाल पाइप लाइन में हैं। इसका अर्थ है कि ये खुराक अभी आगे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जानी हैं।