Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आटा चक्की के पट्टे के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत 

पट्टे की चपेट में आने से मौत

फतेहपुर जिले में शनिवार को आटा चक्की पर गेहूं पिसाने गया एक किशोर चक्की में लगे पट्टे के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने चक्की संचालक के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार असोथर थाने के बौडर गांव निवासी पंकज यादव का 13 वर्षीय पुत्र शुभम यादव गांव स्थित जूनियर विद्यालय का छात्र था। परिजनों ने बताया है कि दोपहर बाद किशोर गांव की आटा चक्की में गेहूं पिसाने के लिए गया था।

इसी दौरान शुभम अचानक चल रही आटा चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर चक्की संचालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version