Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये संकेत बताते हैं कि पार्टनर अब नहीं करता आपकी कद्र

Partner

Partner

किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) की शुरुआत करना बेहद आसान होता है, लेकिन निभाना बेहद मुश्किल होता है। इसके लिए आपको अपने पार्टनर (Partner) की हर छोटी-बड़ी चीजों से लेकर पसंद और न पसंद का खास ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि आपका रिश्ता मजबूत बना रहे। ऐसे ही कुछ समय के बाद अक्सर हम अपने पार्टनर से अलग महसूस करने लगते हैं।

हालांकि रिलेशनशिप में दूरी होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन जब बात फीलिंग की हो तो रिश्ते में दरार आना लाज़मी है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वो आदतें जो बताती हैं कि आपका पार्टनर अब नहीं करता है फीलिंग की कद्र और बताएंगे रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ अहम चीजें।

पार्टनर (Partner)  के साथ आपस में बात करना जरूरी

एक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए बातचीत करना बेहद जरूरी होता है ताकि आप अपने मन की साड़ी बात अपने पार्टनर (Partner)  से खुलकर कर पाए और एक-दूसरे की भावनाओं और उमीदों पर खरा उतर पाए। वहीं अगर आपका पार्टनर आपसे अहम मुद्दों पर बातचीत करने से भागने लगता है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि अब शायद आपके पार्टनर को फीलिंग की कद्र नहीं रही है। इस असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है।

पार्टनर (Partner)  को समय दे

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको सामने वाले को अपना समय देना जरूरी होता है। काम सबके पास होते हैं, लेकिन जो लोग आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा होते हैं उनके लिए समय निकालना हमारे कर्तव्य भी बनता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर (Partner) बिजी होने का बहाना बार-बार बना रहा है और समय नहीं दे पा रहा है तो समझ जाइए कि शायद वो आपकी फीलिंग की कद्र ही नहीं कर पा रहा है।

रिश्ते में एक-दूसरे को सपोर्ट करें

सामने वाले को कम्फ़र्टेबल और रिश्ते में भरोसे को कायम रखने के लिए एक-दूसरे को सपोर्ट करना बेहद जरूरी होता है। वहीं अगर आपका पार्टनर गलत है तो आप सबके सामने नहीं, बल्कि अकेले में उसे समझा सकते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर गलत होने पर आपकी सुनना ही नहीं चाह रहा है तो ऐसा हो सकता है कि शायद उन्हें आपकी फीलिंग की कद्र नहीं है।

Exit mobile version