पुड्डुचेरी। केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को कहा कि द्रमुक के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत सुचारू रूप से चल रही है।
श्री नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने आज रात से पहले सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर जोर दिया है। इस दिशा में बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की ओर से सहयोगियों को आवंटित की जाने वाली सीटों पर चर्चा की गई थी। पहले दौर में आधे घंटे की बैठक में बातचीत बहुत अच्छी रही। श्री नारायणसामी ने कहा दोनों दलों ने अपने अपने विचारों का आदान प्रदान किया और मामले की जानकारी आलाकमान को दे दी गई थी। शीघ्र ही अगले दौर की बातचीत शुरू होगी।
एमएसपी के तहत गेहूं खरीद की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : सीएम योगी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुड्डुचेरी और पुड्डुचेरी बचाओ के लिए राज्य के आधार पर चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि पुड्डुचेरी की जनता लोकतंत्र के हत्यारों को चुनाव में सबक सिखाएंगे।