Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अर्थव्यवस्था के जर्जर हालत से देश की जनता का टूटा भरोसा : राहुल गांधी

राहुल गांधी

राहुल गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की जर्जर आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था में लोगों का विश्वास खत्म हो गया है और मोदी सरकार के पास उस भरोसे को बहाल करने का कोई उपाय नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के आर्थिक हालात बहुत खराब हो चुके है और मोदी सरकार के पास इसे पटरी पर लाने की कोई नीति ही नहीं है। यह अक्षम सरकार है और उसके पास स्थिति सुधारने की क्षमता नहीं है।

आदित्य ठाकरे बोले- सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मेरा कोई संबंध नहीं

श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ लोगों का अर्थव्यवस्था में भरोसा और विश्वास खत्म हो गया है। माहौल बिगड़ गया है। प्रधानमंत्री और उनकी टीम के पास इसे संभालने की न समझ, न कोई उपाय है और न ही समस्या में सुधार करने की क्षमता है। हर भारतीय वस्तुस्थिति को कब समझता है यही एक सवाल है।”

Exit mobile version