Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीआरडी जवान एवं जेल गए व्यक्ति को मनरेगा मजदूर बनाकर किया भुगतान

MNREGA

MNREGA

हमीरपुर। ग्राम पंचायत उजनेड़ी में ग्राम प्रधान ने सचिव से सांठगांठ बनाकर पीआरडी जवान के साथ जेल गए व्यक्ति को मनरेगा (MNREGA) मजदूर बनाकर भुगतान थमा देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत सदस्यों ने लोकायुक्त के साथ मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से की है।

उजनेड़ी के ग्राम पंचायत सदस्य रामानंद, आशीष वर्मा, ग्रामीण कमलेश वर्मा, मुन्नालाल प्रजापति, बिंदविशाल कुशवाहा, मलखान कुशवाहा, संदीप दीक्षित ने लोकायुक्त, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान हीरा देवी पाल ने पंचायत सचिव से सांठगांठ बनाकर गांव के निवासी बच्चालाल को मनरेगा (MNREGA) मजदूर बनाकर भुगतान थमा दिया है। जबकि यह पीआरडी जवान है।

इसी तरह गांव निवासी मनफूल को 18 दिवस की मजदूरी थमा दी गई है। आरोप है कि जिस अवधि में इसको मजदूरी दी गई है। उसी अवधि में यह जेल में निरुद्ध था। उसके मुकदमे की कॉपी भी शिकायत के साथ लगाई गई है।

ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने पंचायत में पांच हैंडपंपों के रिबोर कराए हैं। जिनमें प्लेटफार्म नहीं बनवाए गए। जबकि भुगतान पूरा निकाला गया है। सदस्य एवं ग्रामीणों ने जांच कराने की मांग की है। प्रधान पति संजय पाल ने सदस्य एवं ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने जॉबकार्ड धारकों को ही भुगतान किया है।

Exit mobile version