मुजफ्फरपुर में शाम को शादी को लेकर देवता पूजन करने गए लोगों पर मंदिर (Temple) का खंभा गिर (Pellar Fell) गया। इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर 50 से अधिक लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई इस घटना में गंभीर घायल नहीं हुआ। घटना देर शाम की अहियापुर थाने क्षेत्र के भीखनपुर के पास की बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक, शादी को लेकर देवता और अन्य विधि विधान पूजन को लेकर लड़की पक्ष के लोग पूजन के लिए मंदिर Templeमें पहुंचे। इस दौरान डीजे की तेज आवाज थी, तभी देखते-देखते मंदिर Templeके बाहर बिना छत का खभां अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में कई महिलाएं और लड़कियां आ गईं। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।
वहीं, अन्य लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। कई लोगों का सिर फट गया और कई को गंभीर चोट आई। इसके बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
योगी सरकार ने 26 दिन में 3749 मरीजों को दी 78.31 करोड़ की आर्थिक सहायता
इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों की जानकारी ली गई है। सभी ठीक हैं और सभी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। शादी समारोह को लेकर लड़की के शादी के पहले देवता पूजन के लिए आए थे। अचानक मंदिर के बाहर का खंभा गिर गया था।