Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हुआ विमान, पायलट समेत तीन लोग घायल

plane crashed

plane crashed

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विमानतल से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आज एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया, जिस वजह से उसमें सवार पायलट समेत तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों घायलों को पास ही के अस्पताल में भेजा गया। तीनों को मामूली चोट पहुंची हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। विमान में कैप्टन अश्विनी शर्मा के अलावा दो पायलट राज और सामी सवार थे।

गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार विमान ने शाम को यहां विमानतल से उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के कारण विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सौभाग्य की बात यह रही कि विमान में आग नहीं लगी और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त भी नहीं हुआ।

घर के आंगन में की जा रही थी अफीम की खेती, 2200 पौधे कब्जे बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन दल और ग्रामीण पहुंचे और विमान में सवारों को अस्पताल पहुंचाया गया। ऐहतियात के तौर पर विमान के आसपास आग बुछाने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए।

बताया गया है कि यह प्रशिक्षु विमान भोपाल से गुना की उड़ान पर था।

Exit mobile version