Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लैंडिंग से 30 मिनट पहले विमान का बिगड़ा संतुलन, क्रू समेत 36 घायल

Plane

The plane lost balance before landing

होनोलूलू। खराब मौसम के कारण विमान (Plane) का संतुलन ऐसा बिगड़ा की उसमें सवार 36 यात्री घायल हो गए। दरअसल होनोलूलू के बाहर रविवार को लैंडिंग से लगभग  30 मिनट पहले हवाईयन विमान का संतुलन बिगड़ने की वजह से 36 यात्री घायल हो गए हैं जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। एक आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी।

होनोलूलू आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने एक बयान में कहा कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 9 अन्य की हालत स्थिर है। बयान में आगे कहा गया कि फीनिक्स से हवाईयन एयरलाइंस की उड़ान में घायल होने के बारे में सुबह 11 बजे के बाद एक कॉल आई जिसके बाद 36 लोगों का इलाज किया गया और उनमें से 20 लोगों को आगे के चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया। बयान में कहा गया है कि लोगों को सिर में गंभीर चोट, घाव, खरोंच और कई लोग बेहोश भी हो गए।

यात्री कायली रेयेस ने हवाईयन न्यूज नाउ को बताया कि अशांति के समय उसकी मां बैठी ही थी और उसके पास अपनी सुरक्षा बेल्ट बांधने का मौका नहीं था। यात्री ने कहा कि “वह उड़ गई और छत से टकरा गई।”

इस बाबत हवाईयन एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी किया है। उसने कहा कि 13 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को आगे की देखभाल के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया। एयरलाइन ने कहा कि विमान में 278 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे और सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर होनोलूलू में सुरक्षित उतर गया।

होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा के एक मौसम विज्ञानी थॉमस वॉन ने कहा कि आंधी के लिए मौसम की सलाह दी गई थी जिसमें ओहू और ऐसे क्षेत्र शामिल थे जिनमें घटना के समय उड़ान पथ शामिल होगा।

Exit mobile version