आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो चुका हैं। बीते दिन ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को दस विकेट से हराते हुए शानदार जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के नाबाद शतक और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने बड़ी आसानी से 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने एक बार फिर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) पर भरोसा जताया है और वह कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे। 20 साल के देवदत्त टॉप ऑर्डर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं।
स्वतंत्र देव और सुरेश राणा के करीबी भाजपा नेता अजय संगल का कोरोना से निधन
बता दे वे बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक था। पिछली साल अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाने वाले आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। गुरुवार को खेले गए मैच में उन्होंने 52 बॉलों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने ये कारनामा अपने आईपीएल के 18वें मैच में ही कर दिखाया।
आज हम बता रहें हैं कि कौन है देवदत्त पडिकल, देवदत्त पडिकल का जन्म 7 जुलाई 2000 को केरल के इदप्पल में हुआ। हालांकि, उनका परिवार कुछ समय बाद बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया। यहां उन्होंने कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट में ट्रेनिंग की। वे कर्नाटक के लिए अंडर 19 और अंडर 16 खेल चुके हैं।
कोरोना को मात देकर लौट आया दिल्ली का ये धुरन्धर खिलाडी
बता दे वे बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौक़ीन थे। लाल रंग की टी शर्ट पहने बल्ला थामें उनके बचपन की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। उन्हें क्या पता था, कि ऐसी ही लाल रंग की टी शर्ट में वह अपने करियर की बेहतरीन पारियां खेलेंगे। देवदत्त कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेलरी टस्कर्स की तरफ से खेल चुके हैं। तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी।
देवदत्त ने कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में 28 नवंबर 2018 को डेब्यू किया था। बाद में उन्हें आईपीएल में आरसीबी टीम ने खरीदा। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 737 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम कर्नाटक को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।