चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर रैपुरा थाना पुलिस ने मोटरबाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये चोरी करने की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त को रुपये व मोटरबाइक समेत दबोचा है।
ज्ञात है कि, गुरुवार को उमाकान्त पुत्र राजेन्द्र निवासी पूरबपताई थाना मऊ ने रैपुरा थाने में रिपोर्ट लिखाई कि भौंरी बाजार में ऑटो मोबाइल एजेंसी में खडी मोटरबाइक की डिग्गी से रामबाबू कुशवाहा ने डेढ़ लाख रुपये व तीन पासबुक तथा आधारकार्ड पार कर ले गया है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्जकर टीम गठित कर रात में ही दरोगा शिवकुमार यादव की टीम को मानिकपुर भेजा।
पुलिस टीम ने रामबाबू कुशवाहा को मोटर बाइक यूपी 96 ई-5339 के साथ दबोच लिया। तलाशी में चोरी के डेढ़ लाख रुपये व तीन पासबुक बरामद हुईं।
रामबाबू कुशवाहा का मानिकपुर थाने में खासा आपराधिक रिकार्ड है। उस पर आधा दर्जन से ज्यादा विभिन्न संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ दरोगा शिवकुमार यादव, दरोगा अनिल कुमार गुप्ता, सिपाही कृष्णकान्त, राजदेव कुशवाहा व राहुल पाल शामिल रहे।