Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी चुनाव लड़ रहे नेता हुए हनी ट्रैप का शिकार, अश्लील कॉल के बाद किया ब्लैकमेल

जौनपुर। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) लड़ रहे हैं एक प्रत्याशी राजधानी लखनऊ में हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार हो गए हैं अब इसकी शिकायत उन्होंने नजदीकी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अब इसकी जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रत्याशी जौनपुर की माधवगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और लखनऊ के विभूति खंड में उनका निवास है। आरोप है कि एक युवती ने उनको वीडियो कॉल किया और जब उन्होंने फोन उठाया तो थोड़ी देर बाद युवती ने अश्लील बातें करनी शुरू कर दी।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन काटने के बाद उनके फोन पर अश्लील फोटो आ गई जिसके बाद युवती ने विधानसभा प्रत्याशी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद प्रत्याशी ने विभूति खंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हनी ट्रैप में व्यापारी को फंसा कर किया ब्लैकमेल, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कासिम अब्दी ने कहा कि जौनपुर के माधवगढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके पास एक नंबर से वीडियो कॉल आया था जिसके बाद युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दी। जो अश्लील फोटो उनके पास आई है उसके जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई और उनसे पैसे मांगे गए।

हनी ट्रैप मामले की आरोपी आरती ने माना- उसने मध्य प्रदेश सरकार के प्रभावी लोगों से धमकी देकर की ठगी

पुलिस ने बताया कि पीड़ित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Exit mobile version