Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गरीबों को खाद्यान्न की चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार करेगी उनकी चिंता : नरोत्तम

Narottam Mishra

Narottam Mishra

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गरीबों को खाद्यान्न संबंधी चिंता करने की जरूरत नहीं सरकार उनकी चिंता करेगी। सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी।

डॉ. मिश्रा ने आज यहाँ बड़ौनी में आयोजित पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि

पात्रता पर्ची मिलने के बाद हितग्राहियों को एक रूपये प्रति किलो गेंहूँ, चावल, नमक मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पात्रता पर्ची के लिये प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों की राशन पात्रता पर्ची बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपात्र पायें जाने वाले हितग्राहियों को पात्रता नहीं होने संबंधी जानकारी दी जाए।

भाजपा विधायक को पाकिस्तान से मिली धमकी, यूपी ATS को भी लगाया जांच में

उन्होंने पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सुनील वर्मा के अनुपस्थित रहने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए और कहा कि जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने बड़ौनी की श्रीमती सुकुमारी साहू को अनुग्रह एवं अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत 2 लाख 5 हजार रूपये की सहायता राशि का स्वीकृति-पत्र प्रदान किया।

Exit mobile version