फर्रुखाबाद। कायमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को पांच माह की गर्भवती को मार पीटकर बेदम कर दिया।
क्षेत्र के गांव काकन नगला निवासी सूरजपाल ने शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी पांच माह की गर्भवती 24 वर्षीय पत्नी शिवानी घर पर अकेली थी। उसी समय गांव का ही अमर सिंह अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मेरे घर पर पहुंचा।
वह अकारण गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर अमर सिंह व उसके दोनों साथियों ने बेरहमी से उसकी गर्भवती पत्नी को पीटा। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस को सूचना देने के बाद परेशान पति शिवानी को लेकर उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
जहां गर्भवती का समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि आरोपितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।