गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो को लेकर जनसेवा स्वंय संस्था के अध्यक्ष व भाजपा नेता महेश उमर व अष्टभुजा सिंह ने लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
शनिवार की दोपहर लखनऊ स्थित लोकभवन में सीएम योगी से मुलाकात करते हुऐ महेश उमर ने बड़हलगंज के खडेसरी स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपनगर बड़हलगंज अंतर्गत ऐतिहासिक चरण पादुका कुटी, लेटाघाट, मुक्तिपथ स्थित शहीद स्मारक, जलेश्वर नाथ मंदिर व उसके पोखरे के साथ ही नगर के मध्य स्थित पं दीनदयाल पार्क आदि के सुंदरीकरण की मांग की।
इसके अतिरिक्त श्री उमर ने सरयू नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु बड़हलगंज नगर पंचायत में सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मुक्तिपथ पर शवदाह हेतु बायोमास गैसीफायर एवं विधुत शवदाह गृह लगवाने की मांग की।
साथ मे मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के बडहलगंज अध्यक्ष अष्टभुजा सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि बड़हलगंज विकासखंड अंतर्गत रामजानकी मार्ग से लखनौरी जगदीशपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रतिवर्ष बाढ़ का पानी चढ़ जाता है, जिससे मार्ग प्रतिवर्ष पूरी तरह क्षत्रिगस्त हो जाता है, अतः मार्ग की ऊंचाई बढ़ाकर उसका चौड़ीकरण कराया जाये।
इस दौरान महेश उमर की छोटी पुत्री आकांक्षा उमर भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना वायरस खत्म नही हुआ है। अतः वैक्सीन लगवाने के साथ ही दो गज की दूरी व मास्क जरूरी के नियमों का अवश्य पालन करें।