Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिछली सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया है : हेमंत

हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया है, जिसके कारण वर्तमान सरकार को कोरोना संकट के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

श्री सोरेन ने बोकारो जिले के जैनामोड़ में बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोयले की खदान को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का प्रयास कर रही है, जिसे वर्तमान झारखंड सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी।

गैंगस्टर विकास दुबे समेत 200 लोगों की शस्त्र लाइसेंस की फाइलें गायब, मचा हड़कंप

पिछली सरकार में दामाेदर नदी घाटी निगम (डीवीसी) के 5000 करोड़ रुपए से अधिक बकाया रह गए थे। वहीं, इससे पहले जब वह मुख्यमंत्री थे तो डीवीसी का बकाया शून्य कर दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों का नतीजा है कि राजकीय खजाना खाली हो चुका है। सरकार के पास इतने भी रुपये नहीं हैं कि सरकारी कर्मियों को वेतन भी दिया जा सके। झारखंड के कोयले से पूरी दुनिया में रोशनी होती है और यहां की जनता बिजली और पानी के लिए तरसे तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद उनकी झारखंड काे विकास के पथ पर ले जाने को संकल्पित है।

आगामी त्यौहारो के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के निर्देश : मनोज

सभा को मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उराव, बादल पत्रलेख और कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह ने भी सम्बोधित किया।

Exit mobile version